Sharad Purnima 2021: शरद पूर्णिमा के इन उपायों से नहीं होगी धन की कमी, जानें 19 अक्टूबर का राशिफल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sharad Purnima 2021: शरद पूर्णिमा यानी 19 अक्टूबर 2021 को बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और जाने आज का राशिफल, शरद पूर्णिमा के व्रत के नियम और पूजा का शुभ मुहुर्त इस पोस्ट में पंडित शैलेंद्र पाण्डेय की राय बताई गई है |

पंडित शैलेंद्र पांडे पंडित जी Sharad Purnima पर बात करेंगे, शरद पूर्णिमा की महिमा की इस दिन को बहुत ही दिव्य और शुभकारी तो मानते ही हैं मान्यता यह भी है कि इस दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है चंद्रमा इस दिन संपूर्ण 16 कलाओं से युक्त होता है और इस दिन विशेष प्रयोग अगर आप करें तो आपकी तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती है तो शरद पूर्णिमा से जुड़ी हर जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे | माना जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात में अमृत वर्षा होती है |

Contents

आज का गुड लक मंत्र ( 19 अक्टूबर 2021)

गुड लक मंत्र के बारे में गुड लक मंत्र की मानसिक समस्या है कोई मानसिक बीमारी है डिप्रेशन है मानसिक बीमारियों की दवाइयां चल रही हैं तो आप एक छोटा सा प्रयोग जरूर करें महीने में एक बार पूर्णिमा आती है हर महीने में एक बार आएगी ही आएगी तो पूर्णिमा के दिन उपवास रखे दिन भर केवल जल और फल ग्रहण करिए और रात में चंद्रमा को अर्घ दीजिए चंद्रमा को जल दीजिए वैसे ही जल देंगे जैसे सूर्य भगवान को जल देते हैं अगर हर पूर्णिमा को उपवास रख कर के आप चंद्रमा को अर्घ देते हैं तो इससे आपकी मानसिक बीमारियां बहुत हद तक समाप्त हो जाएगी |

जैसा कि मैंने पहले आपको बताया कि पूर्णिमा हर महीने आती है लेकिन शरद पूर्णिमा इंपॉर्टेंट क्यों है इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों है शरद ऋतु लगभग अक्टूबर-नवंबर के आसपास आती है और शरद ऋतु की जो पूर्णिमा है यह काफी महत्वपूर्ण है इसकी तिथि से शरद ऋतु का आरंभ होता है और चंद्रमा किस दिन संपूर्ण होता है | इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से युक्त होता है बाकी पूर्णिमा पर ऐसा नहीं होता इस अमृत की वर्षा होती है जो धन प्रेम और स्वास्थ्य तीनों का वरदान देती है कलाओं से परिपूर्ण होता है इसलिए ऐसा माना जाता है कि शरद पूर्णिमा पर ही भगवान कृष्ण ने महारास रचाया था शरद पूर्णिमा पर विशेष प्रयोग करके आप बहुत अच्छा स्वास्थ्य बेहतरीन सेहत अपार प्रेम और बहुत सारा धन पा सकते हैं बहुत सारे वरदान मिल सकते हैं लेकिन प्रयोगों के लिए कुछ सावधानियों के और नियमों के पालन की जरूरत है तभी शरद पूर्णिमा का पूरा फायदा उठा पाएंगे इस बार शरद पूर्णिमा 19 अक्टूबर को है जिसका पालन हम सब को करना चाहिए |

शरद पूर्णिमा में धन की प्राप्ति के लिए उपाय एवं सावधानियां

हर पर्व और त्योहार पर कुछ सावधानियां भी होती है तो शरद पूर्णिमा की अगर बात करें तो कैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए या कैसे सावधानियों का हम पालन करें का फायदा उठाना है तो सावधानियों का पालन करना क्या पालन करेंगे पूर्णिमा का पूरा फायदा उठाना है तो सावधानियों का पालन करना चाहिए क्या पालन करेंगे तरीके से उपवास रखिए और फल ग्रहण करिएगा आलू मत खाइए, पूरियां मत खाइए और उपवास रखते तो बहुत अच्छा है |

अगर मान लिया आप स्वस्थ नहीं है कोई और समस्या है उपवास नहीं रख पाए तो केवल सात्विक आहार ग्रहण करें प्याज लहसुन आदि का सेवन ना करें | शरीर जितना खाली और सात्विक रहेगा आप ज्यादा बेहतर तरीके से अमृत की प्राप्ति कर पाएंगे काली रंग की वस्तु का प्रयोग ना करें | केवल चमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो आपके लिए अच्छा होगा |

हां विवाहिता जो महिलाएं हैं उनको मैं कहूंगा कि वह गुलाबी वस्त्र पहने या हल्के पीले वस्त्र पहने |

आज का राशिफल (19 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन का राशिफल )

Horoscope Today 19 October 2021 | Aaj Ka Rashifal – शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) पर राशियों पर कैसी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, चलिए जानते है शैलेंद्र पांडे जी से |

मेष राशि – बात करते हैं मेष राशि की, धैर्य बनाए रखिए बहुत सारे मौके ऐसे आएंगे जब आपको क्रोध आएगा तो क्रोध काबू में रखें और अगर आप चाहते हैं कि आपका तो हनुमान जी के उपाय मेष राशि की बहुत सारे मौके ऐसे आएंगे जब आपको क्रोध आएगा तो क्रोध काबू में रखें हाल परिवर्तन के योग बन रहे हैं और अगर आप चाहते हैं कि आपका गुड लक बड़े आपके मुश्किलें कम हो तो हनुमान जी की उपासना करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा शुभ रंग होगा आपका सफेद और भाग्य का मीटर आपको नंबर दे रहा है 60% यानी मेहनत ज्यादा होगी भाग्य थोड़ा कमजोर रहेगा |

मेष राशि का शुभ रंग – सफेद

वृषभ राशि – संतान पक्ष की उन्नति होगी संतान की तरक्की आपको दिखाई देगी धन लाभ के सुंदर योग भी आपके लिए बने हुए हैं और इस समय अगर आप प्रयत्न करें तो आपके कैरियर में अच्छा परिवर्तन हो सकता है जिसका प्रयोग करेंगे वह होगा लाल और भाग्य का मीटर आपको नंबर दे रहा है 70% यानी मध्यम भाग्य आपके साथ बना रहेगा |

वृषभ राशि का शुभ रंग – लाल

मिथुन राशि – पूछना है अच्छे संकेत हैं आपको मान सम्मान की खूब सारी प्राप्ति होगी और संपत्ति से संबंधित अगर कोई काम है तो वो काम पूरा होगा शुभ रंग होगा आपका पीला और भाग्य का मीटर आपको नंबर दे रहा है 80% यानी काफी उत्तम भाग्य आपके साथ बना रहेगा |

मिथुन राशि का शुभ रंग – पीला

Leave a Comment